वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर “शहीदों के सपने एवं आधुनिक भारत” विषय पर एक जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम मे किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बारे में जिला संयोजक दिलीप नेभनानी एवं जिला प्रवक्ता डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि इस सेमिनार में कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ किया जाएगा ।तत्पश्चात महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण का कार्यक्रम एवं सेमिनार का प्रारंभ किया जाएगा।
जिसमें प्रतिभागियों के साथ-साथ शहीद ए आजम भगत सिंह व अन्य शहीद महापुरुषों के प्रोजेक्टर के माध्यम से मल्टीमीडिया एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन एवं शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, लीजेंड ऑन भगत सिंह आदि के माध्यम से देशभक्ति के जज्बे को बताया जाएगा ।साथ ही बीच-बीच में देशभक्ति के गीत एवं शहादत से जुड़े नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक आचार्य, शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारी सहित स्काउट गाइड संघ एवं महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे।