चित्तौड़गढ़-दधिमती माता के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं उसे पर्यटन का स्थल बनाने के लिए अखिल भारतीय दाधीच दायमा महासभा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के नागौर जिले के जायल विधानसभा स्थित गोठमांगलोथ में दधिमती माता के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं उसे पर्यटन का स्थल बनाने की घोषणा कल विधानसभा में बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गयी, जिससे लेकर सम्पूर्ण भारत वर्ष के दाधीच समाज के पदाधिकारियों ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं पदोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जायल विधायक डॉ. मंजू मेघवाल का आभार प्रकट किया।
चित्तौड़गढ़ दाधीच समाज के अध्यक्ष प्रहलाद तिवारी ने बताया कि कुलदेवी दधिमती माता के मंदिर के जीर्णोद्धार की बरसों से मांग थी जिसे आज मुख्यमंत्री ने पूरी की, जिसके लिए उनका देश का दाधीच समाज आभारी रहेगा, इस दौरान अखिल भारतीय दाधीच दायमा महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैया लाल भट्ट ने कहा कि बरसों से हम माता जी के मंदिर की इस समस्या से जूझ रहे थे और कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देते देने के लिए दधिमती माता मंदिर को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने की घोषणा की है उससे उस क्षेत्र की ही नहीं पूरे दाधीच समाज को लाभ मिलेगा, समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि दाधीच समाज हमेशा आपका ऋणी रहेगा एवं राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताते हुए कहा कि मेवाड़ के इस नेता ने दाधीच समाज को बहुत कुछ दिया है, एवं उन के माध्यम से ही इतनी बडी घोषणा हो पाई, दधिमती माता के मंदिर का जीर्णोद्धार जल्दी से जल्दी हो ऐसी कामना करते हैं, इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश के युवा महामंत्री महेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले हफ्ते ही मैं स्वयं जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जाकर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के सानिध्य में दधिमती माता मंदिर को लेकर ज्ञापन दिया गया,एवं जाड़ावत ने वहाँ की वर्तमान स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया,जिस की गंभीरता को मुख्यमंत्री ने समझते हुए अपने बजट रिप्लाई में क्रियान्वित कर दिया, जिससे पूरे देश दाधीच समाज आपका आभारी है चित्तौड़गढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान की सरकार का बजट बहुत ही सराहनीय रहा है जनकल्याणकारी बजट होने के साथ-साथ दाधीच समाज के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला बजट रहा है।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र दाधीच, महिला अध्यक्ष चित्रलेखा शर्मा, युवा अध्यक्ष विकास ओझा,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम भट्ट, सत्यनारायण शर्मा राजकुमार तिवारी, दीपक तिवारी, नरेंद्र जोशी,धर्मेंद्र तिवारी, संजय इटोदिया, नवीन इटोदिया, आनंद प्रकाश दाधीच, लोकेश तिवारी, चक्रपाणि भट्ट, कृष्ण गोपाल व्यास,नरेश शर्मा, जुगलकिशोर भट्ट, डॉक्टर आरडी भट्ट, महेश भट्ट, मुरलीधर भट्ट, सत्यनारायण ओझा, संजय जोशी,अशोक मिश्रा, सुरेश शर्मा, विनोद भट्ट, आशीष पुरोहित, कैलाशचंद्र भट्ट, चंद्र शेखर भट्ट, सुशील शर्मा, नरेंद्र तिवारी, राकेश भट्ट,सत्यनारायण भट्ट,कपिल भट्ट, विपिन दाधीच, निलेश जोशी, चिराग भट्ट, रजत भट्ट,अर्पित शर्मा, अरुण दाधीच गोपाल लाल शर्मा,गोवर्धन लाल भट्ट,विष्णुकांत दायमा, राजेंद्र शर्मा, अरविंद भट्ट, दीपक भट्ट, बाल किशन व्यास,उमाशंकर दाधीच, टप्पू भाई भट्ट,अनिल शर्मा, सतीश शर्मा, दिनेश दाधीच, अरविंद व्यास, गोपाल भट्ट, योगेश शर्मा,महिला मंडल में निधि शर्मा, अंजू दाधीच, सीमा भट्ट,रेखा दायमा, ललिता शर्मा, नीलम भट्ट, स्नेहलता शर्मा, मंजू काकड़ा, रेखा भट्ट,सीमा व्यास ,सीमा शर्मा, सोनिया काकड़ा, सुनीता त्रिपाठी, रजनी तिवारी,शीला तिवारी, लक्ष्मी शर्मा,किरण तिवारी, शारदा भट्ट, कल्पना भट्ट, मंजू दायमा, सुमन शर्मा, लीला भट्ट, सुनीता भट्ट, आरती दाधीच, माया दाधीच, आभा दाधीच, भारती दाधीच, ज्योति तिवारी, छुट्टन देवी, सावित्री भट्ट, आशा भट्ट, इंदु शर्मा, स्नेह लता दायमा, प्रतिभा तिवारी, खुशी दायमा, प्रियंका जोशी,सीमा दाधीच, माया दायमा, डिंपल जोशी, मनीषा जोशी, मंजू शर्मा, रेखा दाधीच, भारती आचार्य, मांगी देवी शर्मा आदि समाज के कई गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जायल विधायक डॉ मंजू मेघवाल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।