खोर घटना में कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों ने राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष बेनीवाल को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। खोर गांव में 14 वर्षीय छात्रा के स्कूल से घर आकर आत्महत्या करने के मामले में कार्यवाही को लेकर परिजनों ने राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार को मेरी बेटी रोज की तरह स्कूल गई और वहाँ से स्कूल समय मे ही वापस घर आकर मुझे फोन किया और कहा कि मुझे स्कूल में मारा पीटा और घर भेज दिया मेने तुरन्त सरपँच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट को फोन किया वो ओर में घर गए तब तक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने आकर नीचे उतारा अस्पताल लेकर गए जहा मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को पूर्व में भी इसी विद्यालय में मारा पीटा जिसे गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ के बाद उदयपुर रेफर किया और वह उस समय भी मरती मरती बची, जिसका कोर्ट में केस चल रहा है फिर भी उस टीचर को वापस वही लगा दिया क्योकि उसके ऊंचे रसूखात है। जिससे मेरी बेटी को आत्महत्या जैसा काम करने पर मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को स्कूल हेडमास्टर नारायण सिंह, क्लास टीचर हीना ओर पूर्व में मारपीट करने वाला टीचर तेजपाल सिह इन सभी ने मिलीभगत से मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया जिससे उसने आत्महत्या की। उक्त तीनों पर मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की।
जिसपर राज्यमंत्री बेनीवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अभी बैठक में पूरे स्टाफ को बुलाया जाएगा और जो भी उचित कार्यवाही होगी करेंगे।