Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-विश्व वानिकी दिवस पर मेनाल वैली में चलेगा पॉलिथीन मुक्त अभियान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वन विभाग चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा तथा श्री दादू पर्यावरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विश्व वानिकी दिवस का आयोजन मेनाल में किया जाएगा। इस अवसर पर वनकर्मी एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा प्रातः 7:00 से 10:00 तक पॉलिथीन एकत्रित की जाएगी।
उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया के बाद 11 बजे से 1 बजे तक मेनाल रिसोर्ट में वानिकी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य अतिथि मोहन राज उप वन संरक्षक वन्यजीव होंगे। अध्यक्षता सुगनाराम जाट उप वन संरक्षक करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि डी पी जगावत उप वन संरक्षक भीलवाड़ा होंगे। इस अवसर पर वन संरक्षण तथा वन कानूनों पर विचार गोष्ठी के साथ ही लघु नाटिका प्रदर्शन किया जाएगा।

Don`t copy text!