चित्तौड़गढ़-राजस्थान सरपँच संघ 22 को विधानसभा का घेराव करेगा, तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरपंच संघ द्वारा 13 सूत्री मांगों को लेकर 22 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सभागार में राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश प्रवक्ता लालाराम अणदा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी सरपंच मौजूद रहे।
राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश प्रवक्ता लालाराम अणदा ने बताया कि 13 सूत्री मांगों को लेकर 22 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जा रहा है इसी की तैयारियों को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान चित्तौड़गढ़ सरपंच संघ द्वारा बैठक में आए हुए हैं अतिथियों का मेवाड़ी पाग एवं ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष गणेशलाल साहू, राजस्थान सरपंच संघ प्रवक्ता लालाराम अणदा, सह प्रभारी वेद प्रकाश, सीकर जिला उपाध्यक्ष दिलसुख चौधरी, उदयपुर संभाग अध्यक्ष रंजीत सिंह भाटी के सानिध्य में विधानसभा घेराव को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू ने कहा कि सरपंच संघ और सरकार द्वारा पूर्व में भी लिखित समझौता किया जा चुका है इसके बाद भी समझौते की शर्तों को सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया। जिसके विरोध में 22 मार्च को विधानसभा व मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सरकार में पंचायत के बजट में कटौती कर दी है, उन्होंने बताया कि सरपंच संघ द्वारा कटौती किए गए बजट को बढ़ाकर सकल राजस्व का 10% करने, 15वें वित्त आयोग की शेष राशि हस्तांतरित करने, महानरेगा स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रशासनिक मद में से ग्राम पंचायतों के हिस्से की राशि संबंधित ग्राम पंचायतों को शीघ्र हस्तांतरित करने, सरपंच पद के प्रशासनिक अधिकारों की कटौती करने, पंचायत की विकास राशि से मानदेय कर्मियों के वेतन का भुगतान करने का प्रावधान निरस्त करने जल जीवन मिशन योजना का संचालन जलदाय विभाग से कराने सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर 15000 करने सीमित निविदा के कार्य संपादित करवाने के लिए ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आदेश को संशोधित करने जन सुविधाओं के कार्य रास्ता टंकी बोरिंग हैंडपंप इत्यादि के कार्य भूमि स्वामी की सहमति से करवाने की अनुमति प्रदान करने प्रधानमंत्री आवास योजना में विभागीय त्रुटि से काटे गए नामों को वापस जोड़ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि के चयन की प्रक्रिया पूर्व की भांति ग्राम सभा में संपादित करने का आदेश जारी करने जैसी 13 मुख्य मांग की जा रही है। साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत के लगभग सभी कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से संपादित किए जा रहे हैं जिसके लिए ग्राम पंचायतों में संसाधनों की बेहद कमी है सरकार द्वारा इसे उपलब्ध कराकर सरपंचों को प्रशिक्षण दिलवाया जाना चाहिए।
सरपंच संघ की बैठक में भैंसरोडगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद धाकड़ ,बेगू ब्लॉक अध्यक्ष निलेश शर्मा, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के गोपाल सिंह, कन्नी बाई धाकड़, राजगढ़ पंचायत समिति सदस्य कैलाश चंद प्रजापत , गोपालपुरा के कंचन बाई रेगर ,सेमलिया के किशन शर्मा ,नगरी के देव किशन रेगर, रोलाहेड़ा के गोवर्धन लाल सालवी ,बेगू के ग्राम पंचायत आवल हेड़ा सरपंच मधुबाला शर्मा, धामंचा सरपंच गीता देवी मेवाड़ा, जयनगर सरपंच आगुता लाल गुर्जर ,ओंकार लाल धाकड़ मेघपुरा, प.स गंगरार महिपाल सिंह शक्तावत , मुरला के भैरू लाल जटिया ,भोपाल सागर के प्यार चंद भील , शंभूपुरा के अजय चौधरी ,लागच के शांति डांगी, गोरा जी का निंबाहेड़ा के दिनेश चंद खटीक, ब्लॉक अध्यक्ष बड़ी सादड़ी के अंबा लाल गुर्जर, कपासन प्रकाश जाट, विक्रम अहीर निंबाहेड़ा, भूपालसागर कमलेश चौधरी ,राशमी नारायण लाल अहीर ,डूंगला के मनोहर लाल जाट ,भदेसर के कन्हैया दास वैष्णव सहित जिले के सभी 11 पंचायत समिति के सरपंच मौजूद है।