वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री जाशमा।
जाशमा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के तहत पंचायत समिति भूपालसागर उप – प्रधान , पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारीयो के लिए सयुक्त आमुखीकरण प्रशिक्षण दिनांक 15 और 16 मार्च को दो दिन पंचायत समिति स्तर पर महाराणा प्रताप सभागार भूपालसागर में आयोजित किया गया है । इस प्रशिक्षण में राष्ट्रिय ग्राम स्वराज अभियान योजना की विस्तृत जानकारी दिनेश कुमार विजयवर्गीय विकास अधिकारी पंचायत समिति भूपालसागर द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की अवधारणा एवं योजनाओं की जानकारी दी गई । सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह चुण्डावत एवं गणेश कुमार चौधरी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों के दायित्व , कृत्य व शिक्तियों की जानकारी दी गई है। जिसमें भारत में पंचायती राज व्यवस्था जिला स्तर पर जिला परिषद खण्ड स्तर पर पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत , ग्राम सभा, महिला सभा, वार्ड सभा की जानकारी दी गई है , साथ ही पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत समिति की भुमिका एवं दात्यिवों में सर्वप्रथम सदस्यों की स्थाई समितियों में सक्रियर्ता, वार्षिक विकास योजना की समय बद्ध तैयारी , साधारण सभा हेतु वार्षिक प्रतिवेदन , निजी आय बढाने के उपाय एवं विकास कार्यों की निगरानी करने के अतिरिक्त सभी सदस्यों को ग्राम पंचायत में चल रहे साधारण कार्यो कृषि विकास एवं विस्तार गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रमों , परियोजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें। पशुपालन, डेयरी और कुक्कुट पालन , पेयजल, प्रारंभिक शिक्षा एवं साक्षरता कार्यक्रमों की निगरानी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण साख्यिकी , महिला एवं बाल विकास आदि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं दायित्वों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई है । जिसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों द्वारा भी कृषि विभाग, जल जीवन मिशन एवं अन्य सभी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की गई है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे है एवं पंचायत समिति सदस्यों में उप – प्रधान भगवती देवी गुर्जर, प. स. सदस्य सुरेश गाडरी, नारायण लाल बैरवा , चनम लाल, विष्णुदत्त जोशी, सत्यनारायण अहिर , पुष्पा देवी माली , लीला देवी भील मीना जाट आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
Invalid slider ID or alias.