वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जालमपुरा विद्यालय मे वार्षिकोत्सव चरण सिंह जाट सरपंच प्रतिनिध जालमपुरा के मुख्य आथित्य तथा संस्था प्रधान सत्यनारायण ओझा की अध्यक्षता मे तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कमल जैन, पारममल चङालिया, नवीन बहेङीया तथा पूर्व सरपंच नगजीराम जाट, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल, वार्ड पचं मुन्नालाल, रामसिंह सोनू सालवी तथा समाजसेवी वर्दीचन्द जाट, मुकेश वैष्णव व रामचन्द्र, शम्भू गाङरी,ङाल चन्द गाङरी लाल सिंह भोज्या व स्थानीय सचिव सुमन यादव के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। छात्र छात्राओ द्वारा आकर्षक रगांरग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गयी। कार्यक्रम मे सभी ग्रामवासियो तथा महिलाओ व परिजनो ने उपस्थित दी। विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियो का माला पहनाकर व उपना ओढ़ाकर अतिथियो के स्वागत किया गया।संस्था प्रधान ने विघालय की उपलब्धिया बताई।
भामाशाहो ने बढ चढकर विघालय विकास मे योगदान दिया।
विघालय स्टाफ द्वारा भी विद्यालय विकास मे योगदान दिया तथा पधारे हुए सभी भामाशाहो का आभार प्रकट किया।
विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ एव कार्यक्रम मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।कार्यक्रम का संचालन मीनाकुमारी तथा रेखा वैष्णव द्वारा किया गया। विघालय के अध्यापक निर्मल सोमानी विनोद तोमर तथा अन्य अध्यापक अध्यापिकाओ ने योगदान दिया।कार्यक्रम के अन्त मे गोपाल लाल टेलर ने आभार व्यक्त किया।