Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-सामरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर रही।
अध्यक्षता रिटायर्ड एडीपीसी समसा सत्यनारायण शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि अर्जुन रायका समाज सेवी और विक्रम जाट युवा नेता एवं कैलाश गुर्जर पहलवान रहे।
सावा के पूर्व पं.स. अकरम हुसैन एवं खलील अहमद शेख एवं राजू व्यास ने भी समारोह में उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर हुई।
इस अवसर विद्यालय के एल्यूमनी विध्यार्थीयों का भी बहुमान किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानाचार्य ने अब तक कराये गये विकास कार्यों को सदन के समक्ष बताया एवं स्टेज पर टीन शेड बनवाने का प्रधान से निवेदन किया और उन्होंने इसे शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।
एल्यूमनी छात्र शिवेन्द्र प्रताप सिंह मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक ने विध्यालय में एक प्रिंटर एवं वाटर डिस्पेंसर भेंट किया।
पुलिस विभाग में कार्यरत सुरेश गुर्जर ने 11000 रूपये,
श्री लाल गुर्जर ने 11000 रूपये ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दिये।
पूर्व छात्र रामरतन गुर्जर, देवी लाल गुर्जर, रमेश गुर्जर ने सभी बच्चों को और स्टाफ को भोजन कराया एवं विध्यालय में 2 पंखें भेंट किये।अर्जुन रायका ने भी 5 पंखे भेंट किये
कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों ने सामूहिक नृत्य के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
और उसके बाद बच्चों ने रंगारग समूह नृत्य झूम झूम हर कली, प्रस्तुत किया जिस पर खूब नकद प्रोत्साहन राशि मिली।
उसके बाद अतिथियों ने वर्ष पर्यंत जो विध्यालय प्रतिभाएं थी उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर बारहवीं कक्षा से विदा होने वाले 36 छात्रों को भी विद्यालय परिवार के द्वारा गुड़ धनिया और पेन देकर उन्हें विदा किया।
बारहवीं के इन छात्रों ने विध्यालय को 2 समारोह टेबल भेंट और शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की। विध्यालय से राज्य स्तर पर भाग लेने वाले बच्चों और शैक्षिक प्रतिभाओं को अतिथियों के हाथों पारितोषिक दिया गया।
बोर्ड कक्षाओं के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए किशन जी ने दसवीं में कक्षा में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय को 2100, 1100 एवं 750 रूपये नवनीत जी ने बारहवीं में टापर को 1100 रूपये एवं प्रधानाचार्य जी ने सर्वश्रेष्ठ औसत परीक्षा परिणाम देने वाले प्रत्येक शिक्षक को 1100 रूपये देने की घोषणा की।
समारोह में संपूर्ण पीओ क्षैत्र के संस्था प्रधान भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन व्याख्याता डा. श्वेता मेहरा एवं वरिष्ठ अध्यापक किशन कुम्हार ने किया।
आभार प्रथम सहायक इशाक अहमद ने किया।

Don`t copy text!