वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
कपासन।नृत्य संगीत, शिक्षा, कला साधना के सशक्त माध्यम है। आर एन टी कॉलेज में आयोजित 5वें यूनिफेस्ट फैमिली मीट के रंगा रंग कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉक्टर वसीम ख़ान ने कहे। दिल्ली से आए प्रोफेशनल एंकर एवम सिंगर नेल्सन डेविडने लता मंगेशकर के साथ साथ किशोर कुमार व मोहम्मद रफी के गीतों से पूरे पांडाल में समा बांध दिया। मुंबई विश्व विद्यालयकी फिलोसोफर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मनाली लोधे ने प्रेम बेगाने सपनो की रानी पर गीत प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार आशीष त्रिपाटी, गोविंद पवार, विश्वास वैष्णव, डॉक्टर आकाश कलावंत ने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डिप्टी गीता चौधरी, थानाधिकारी फूल चंद टेलर, ए सी बी ई ओ राम सिंह चुंडावत, सुलतान सिंह कोठारी, पुष्पा मैडम, दामोदर सोमानी, सोहन उपाध्याय, गुरमीत सिंह, अभिषेक सोमानी, सहित कॉलेज प्रशासन के शिव नारायन शर्मा, एडमिन निदेशक एस सी पारीक, एन ए जाफरी, प्राचार्य डॉ अफसार अली, डॉक्टर अनिल गोठवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल जैन, मोहम्मद ताहिर हुसैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरिता वैष्णव, दिनेश लोहार, डॉक्टर शुभ तनेजा, एवम् नेल्सन डेविड ने किया।