वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। शहर से 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित झांतला माता जो कि लकवा ग्रसित रोगियों सहित अन्य दुखों को दूर करते हुए अपने भक्तों पर अपनी रहम बरसाती है। चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक स्थित झांतला माता मंदिर में रविवार को खासी भीड़ देखी जाती है आज रविवार का दिन होने से झांतला माता मंदिर में कई भक्त अपनी मुरादे लेकर दर्शन करने पहुंचे तो वही झांतला मां के मंदिर प्रांगण में कई लकवा रोग से ग्रसित मरीज भी अपने परिजनों के साथ ठीक होने की आश लिए माता दरबार में ठहरे हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि माता के मंदिर की तासीर ऐसी है कि लकवा ग्रसित मरीज अगर माता के दरबार में सच्चे मन से कुछ दिन ठहरते हैं तो उनकी लकवा सहित अन्य बीमारियां ठीक हो जाती है तो वहीं दूसरी और वैज्ञानिकों का मानना है कि यह मंदिर क्षेत्र के वातावरण एवं वहां के भूगर्भ में पाए जाने वाले पानी के अंदर पाए जाने वाले मिनरल्स का कमाल है। खैर बात जो भी हो लेकिन हमारी झांतला माता भक्तों के लिए आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखती है। मेवाड़ अंचल के आस्था का केंद्र झांतला माता में सैकड़ों भक्तों ने आज रविवार को पहुंचकर दर्शन किए।