वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। मौसम में आए बदलाव के चलते क्षेत्र में काश्तकारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा उनकी फसलें ऑडी पड़ गई वही अफीम फसल से दूध धुल गया तथा ऑडी भी पड़ गई मौसम खराब के चलते दूध भी कम ही निकल पाया ऐसी स्थिति में बड़ीसादड़ी विधानसभा विधायक ललित ओस्तवाल ने क्षेत्र में हुए खराबे को लेकर दौरा किया जिसमें अरनेड क्षेत्र में पहुंचे जहां पर ओलावृष्टि से गेंहू व अफीम की फसलों में हुए नुकसान का मौका मुआयना किया। तथा इस बारे में राज्य सरकार को फसल खराबे को लेकर अपनी आवाज उठाएंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पहले ही काश्तकार कोरोना को लेकर कर्ज में डूबा हुआ था फिर ऊपर से मौसम की मार से परेशान हो उठा इसके चलते राज सरकार को गरीब किसानों को मुआवजा देने का हक बनता है मुआवजा देना चाहिए।
इस मौके पर किसान मोर्चा जिला मंत्री जगदीश जणवा, मंडल मंत्री पुरण जणवा, युवा कार्यकर्ता गणपत जनवा, किसान नानूराम मेघवाल, बंशीलाल मेघवाल उपस्थित थे।