वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा कस्बे में बिजली कार्य करते समय ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया जिसे जिला चिकित्सालय के बाद उदयपुर रेफर किया जहा उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार नई आबादी अरनिया पन्थ निवासी अंबालाल (34) पिता श्रीराम नायक जो कि ठेकेदार के अंतर्गत शंभूपुरा जीएसएस पर कार्यरत है जो कस्बे के शंभूपुरा सावा रोड स्थित एक साइड पर कार्य कर रहा था इस दौरान सड़ डाउन के बावजूद बिजली चालू हो जाने के कारण गंभीर झुलस गया, जिसे जिला अस्पताल के बाद उदयपुर रेफर किया गया जहा शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
4 घण्टो तक शव नही उठाया, मुआवजे के लिए अड़े रहे ग्रामीण
————————————
गांव के ही मुकेश चौधरी ने बताया कि अंबालाल का शव करीब 4 बजे गांव अरनिया पन्थ लाया गया, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से उपस्थित सभी ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की, सूचना पर मौके पर शंभूपुरा थानाधिकारी रमेश कविया मय जाब्ता और बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया, करीब 4 घण्टे तक मुआवजे को लेकर बहस चलती रही आखिर में ठेकेदार द्वारा 7 लाख 50 हजार देने की बात पर सहमति बनी जिसपर 2 लाख 50 हजार केस दिए गए और 5 लाख का चेक दिया गया।
शनिवार सुबह मृतक अंबालाल का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान मौके पर मुकेश चौधरी, सीताराम नायक, दिनेश नायक, किशन सेन, अनिल, लोकेश, ललित राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजुद रहे।