Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडाखेड़ा ने मनाया वार्षिकोत्सव, समस्या समाधान पर की गई चर्चा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिलें की कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छापरी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत छापरी के सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल भील, उपसरपंच मुकेश जाट एवं विशिष्ठ अतिथि आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल, किशन जाट नेतावल महाराज, एवं अतिथि छीतरमल जाट, जगदीश जाट मोड़ा खेड़ा, गोवर्धन रहें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालूराम राणा द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार राव नेतावल महाराज द्वारा शायराना अंदाज में किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों को तिलक करते हुए माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्र भक्ति गानों पर नृत्य देकर प्रस्तुतियां कर सभी का दिल जीत लिया।
अभियंता अनिल सुखवाल, किशन जाट नेतावल, प्रधानाध्यापक कालूराम राणा सहित राजेन्द्र कुमार राव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को शिक्षा अनुशासन सफाई के क्षेत्र में योग्यता के अनुसार पारितोषित का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को प्रेरणा देते हुए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अभियन्ता अनिल सुखवाल ने कहा कि हमें अपने अंदर की कमियों को दूर कर अपने जीवन के लक्ष्य को पहचानने की आवश्यकता है सभी बच्चों को जिस प्रकार से अपने माता पिता का सम्मान करते हैं उसी प्रकार से अपने गुरुजनों का सम्मान करने की जरूरत है तभी हम बड़े होकर शुद्ध एवं सभ्य समाज की स्थापना कर सकेंगे उन्होंने बताया की मेरी इच्छा है कि में अपने सरकारी स्कूलों से ही देश की सबसे अधिक महिला आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी निकलते हुए देखना चाहता हूं।
किशन लाल जाट नेतावल ने सभी बच्चों को प्रेरित किया और विद्यालय में अनुशासन बना कर पढ़ाई में मन लगाने के लिए एकाग्र होने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाध्यापक कालूराम राणा ने वार्षिक रिपोर्ट सबको पढ़कर सुनाई और विद्यालय की आम समस्याओं से भी अवगत कराया।
विद्यालय को क्रमोन्नत कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई।
विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालूराम राणा ने बताया कि मिडिल स्कूल में एक सौ पच्चास बच्चों के अनुपात में विद्यालय काफी छोटा हो और इसमें पर्याप्त कमरों की व्यवस्था तक नहीं है और विपरीत परिस्थितियों में भी हम विद्यालय में बच्चों को इधर उधर बैठाकर पढ़ा रहे हैं। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को पीने के पानी, टेबल कुर्सियों की व दरियों की कमी, कार्यक्रम में लिए स्टेज, खेल ग्राउंड इत्यादि नहीं है।
प्रधानाध्यापक कालूराम राणा ने यह भी बताया कि आज की व्यवस्था के अनुसार एक अध्यापक कमरे में पढ़ा रहा है तो दूसरा बरामदे में पढ़ा रहा है और तीसरा चौक में, जिससे बच्चों को तीनों अध्यापकों का लेक्चर सुनने को एक साथ मिलता है और बच्चों को एक की भी बात समझ में नहीं आती है, जिससे बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय की सभी समस्याओं के समाधान की मांग मौजूद मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि से की गई।
कार्यक्रम में छात्राओं में से माया, दूर्गा, सुमन, पारस, रतनी, ललिता, मंजू, भारती और छात्रों में सुनील, रोहित आदि ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदान की।
कार्यक्रम में भामाशाह गोवर्धनलाल नायक, मुकेश जाट,हंसराज गाड़री, जगदीश जाट रहें।
कार्यक्रम में विद्यालय कार्मिकों में कालूराम राणा, राजेन्द्र कुमार राव, राजेश चोटिया, सीता, सीमा जाट, ललिता सेन, रामराज,हीरालाल का विशेष सहयोग रहा।
ग्रामीण जनों में नाथूलाल, ईसाक, प्रतिक, नरेन्द्र, भेरुलाल आदि मौजूद रहें।

Don`t copy text!