वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चन्देरिया थानाधिकारी कैलाशचन्द के नेतृत्व में शुक्रवार को मय थाना चन्देरिया की टीम श्यामलाल सउनि, हैड कानि देवेन्द्र सिंह, कानि डुंगर सिंह, बहादुर सिंह, धर्मचन्द्र, लेहरु लाल द्वारा उदयपुर- भीलवाडा हाईवे रोड पर सरहद रोलाहेडा के पास नाकाबन्दी के दौरान रिठोला चौराहा की तरफ से एक मारुती वेन आई जिसे संदिध होने से रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा वाहन नही रोका, जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर रुकवाया गया व मारुती वेन को चेक किया गया तो मारुती वेन में अन्दर पीछे की तरफ तीन बडे-बडे बोरो में 162 किलो 500 ग्राम अवेध डोडाचुरा मिला। मौके पर वाहन चालक अभियुक्त मुकेश पिता छोडु लाल रेबारी निवासी खोडा गणेश थाना गेगल जिला अजमेर को गिरफतार किया जाकर तस्करी मे प्रयुक्त वाहन मारुती वेन को जप्त किया गया। अभियुक्त से अवैघ डोडाचुरा के बारे में पूछ्ताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहा।