Invalid slider ID or alias.

सावा में लोकार्पण समारोह में जिला कलेक्टर बोले- मैं यहां सम्मान पाने नही, अपितु बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने उपस्थित हुआ हूं

 

वीरधरा न्यूज़।सावा@श्री नितेश कुमावत।
सावा।वरिष्ठ नागरिक मंच एवं पेंशनर्स समाज सावा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व अध्यक्षता सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जिला कोषाधिकारी भागीरथ सिंह लखावत, वरिष्ठ नागरिक मंच जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन, पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, उपसरपंच शंभूलाल तेली आदि थे। लोकार्पण कार्यक्रम पश्चात भवन परिसर में पौधरोपण भी किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में समस्त ग्रामवासियों व पेंशनर तथा वरिष्ठ नागरिक मंच आदि की ओर से कलेक्टर अरविंद पोसवाल जिला, कोषाधिकारी भागीरथ सिंह लखावत व अन्य अतिथियो का मेवाड़ी पगड़ी, माल्यार्पण, दुपट्टा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अपने उद्बोधन में जिला कलेक्टर पोसवाल ने उपस्थित सभी नागरिकों को शुद्ध खाना, स्वस्थ व मुस्कुराते रहने का आह्वान किया तथा कहा कि भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाजों, बड़ों का सम्मान आदि को जीवित रखना है, तो सभी वरिष्ठों को अपने बालकों के पास कुछ समय बैठना चाहिए तथा उनको संस्कृति के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यहां लोकार्पण में सम्मान पाने नहीं आया अपितु बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने उपस्थित हुआ हूं जो इन बुजुर्गों ने मुझे दिया। दोनों संगठनों द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाने पर तारीफ करते हुए उनको बधाई दी तथा शीघ्र जिला मुख्यालय पर पेंशनर भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
टेंपो यूनियन की ओर से भी जिला कलेक्टर का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सावा इकाई अध्यक्ष गिरधारी सिंह चुंडावत, अब्दुल गफ्फार, शांतिलाल पितलिया, वरदीचंद माली, शब्बीर खान, खालिद मोहम्मद शेख, शराफत हुसैन,सत्तार मोहम्मद, रामप्रसाद आगाल, मांगीलाल समदानी, भैरवशंकर व्यास, कमलकांत शर्मा, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गिरिराज प्रसाद शर्मा व यशवंत दशोरा ने किया। अंत में अब्दुल गफ्फार ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!