Invalid slider ID or alias.

सावा चोकी में सीएलजी बैठक हुई, अच्छे कार्य के लिए ग्रामीणों ने पुलिस का किया सम्मान।

 

वीरधरा न्युज।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। जिले के सावा कस्बे में स्थित पुलिस चौकी पर सीएलजी व पुलिस मित्र की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक भदेसर डिप्टी शिप्रा राजावत व शम्भुपुरा एसएचओ रमेश कविया के आतिथ्य मे हुई।आगामी त्यौहार शांति पूर्ण रूप से मनाने का आहवान किया। तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे अवगत कराया।यातायात के नियमो व इन दिनों मोबाईल व ऑन लाईन से विभिन्न तरीको से हो रही ठगी के बारे मे सतर्क रहने का आग्रह किया।
बैठक मे सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, उपसरपंच शंभुलाल तेली, अब्दुल गफ्फार, रामचन्द्र गाडरी, अकरम हुसैन,लाला जायसवाल, एमडीशेख गिरधारी सिंह, निरजंन साहू, दिनेश न्याति, कृष्णकान्त तिवाडी, फतेहलाल गुर्जर,आदित्य वीर सिंह, अनिल आगाल, सब्बीर खाँ, अरूणाखान, ब्रजबाला तिवाडी, नितेश, रामेश्वर लालसहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
चौकी प्रभारी जगवीर सिंह हेड कांस्टेबल कमलेश शर्मा, जीतमल, गिरधारी लाल, डालचंद व रेखा चौधरी सहित सभी थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों के अच्छे कार्य के लिए ग्रामीणों से सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Don`t copy text!