डुंगला-चिकारड़ा में गंदे बदबूदार पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान शिकायत पर शुक्रवार को पहुंचे कनिष्ठ अभियंता।
डुंगला-चिकारड़ा में गंदे बदबूदार पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान शिकायत पर शुक्रवार को पहुंचे कनिष्ठ अभियंता।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला।श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। चिकारड़ा में पिछले लंबे समय से बदबूदार गंदा पानी पीने को ग्रामीण मजबुर इस बात लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासन जस का तस नहीं हुआ। शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ अभियंता वाटर वर्कस मोहित गर्ग चिकारडा में नीम चोक मौके पर पहुचे मौके पर पम्प चलाकर पानी का टेस्ट किया गया। जिसमें गंदा बदबूदार पानी नल से निकलता हुआ देख पम्प चालक प्रकाश चंद्र, सुरेंद्र लखारा को इसके बारे में जानकारी लेते हुए लीकेज निकालने तथा शुद्ध पानी की सप्लाई के बारे में चर्चा की। वही इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई में आरही बाधा के बारे में जानकारी देते हुए समाधान की बात कही। ग्रामीणों ने दक्षिण छोर पर बोर करने को लेकर भी चर्चा की। जिससे गर्मी के मौसम में पूर्ण रूप से पेयजल मिल सके। इसके साथ ही बरसो पुरानी पाइप लाइन को बदलने के बारे में भी बात हुई। वही पेयजल का पूरा तखमीना बनाकर पेयजल सप्लाई को नए रूप में चलाया जाए। कनिष्ठ अभियंता ने इस बारे में ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता मोहित गर्ग, लक्ष्मीलाल मेनारिया, सरपंच रोड़ी लाल खटीक , ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल धाकड़ ,बद्री लाल जैन, महावीर जैन, केशु राम खंडेलवाल, प्रकाश मेनारिया, सुरेंद्र लखारा के साथ ग्राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।