Invalid slider ID or alias.

बेंगु-फसल खराबे को लेकर भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।

चित्तौड़गढ़। उपखण्ड गंगरार में किसानों की फसलो को बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने तथा किसानों को सरकार व बीमा कंपनियों से उचित मुवावजा दिलवाने के संबंध में आज जिलाकलेक्टर के नाम SDM गंगरार को ज्ञापन दिया।
क्षेत्र में 8 मार्च ओर 9 मार्च को तेज आंधी के साथ हुई बेमौसम बरसात ओर ओलावृष्टि के कारण सभी किसानों की खेतो में पककर तैयार हुई फसल को भारी नुकसान हुआ।क्षेत्र में किसानों की मुख्य रूप से सरसो गेहू चना जो तथा अफीम की फसलें बर्बाद हो गई है। जिस कारण गंगरार तहसील में कास्तकारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा नुकसान से किसानों में निराशा व्याप्त है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ गंगरार के तहसील अध्यक्ष नारायण सिंह चुण्डावत, मंत्री सुरेश शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष कमल सिंह चौहान, प्रथु जाट, युवप्रमुख सोहन धाकड़ ,प्रचार प्रमुख जगदीश गाडरी, जैविक प्रमुख माना लाल धाकड़, पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीसिंह राणावत, रघुनाथ पूरा सरपंच भवानी राम जाट , विधी प्रमुख कल्याण बैरवा, भवर जाट ग्राम प्रमुख, मदन जाट लालास, कालूसिंह चुण्डावत, विजय पंवार, बालू सुवालका , रामस्वरूप वैष्णव, सुरेश परोहित, रामलाल सेन ,शिवसिंह, सुरेश जाट, देबीलाल तेली,शंकर मीणा, चावूंड सिंह,लालास अर्जुन सालवी एव सभी किसान उपस्थित रहे।

Don`t copy text!