बेगू- उपखंड क्षेत्र के किसानों को फसलों में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेंद्र धाकड़।
बेंगु।ज्ञापन में बताया मंगलवार एवं बुधवार को बेगू के आसपास के क्षेत्र में ओलावृष्टि, बरसात व तेज हवाओं के चलने से किसानों के खेतों में गेहुं, सरसों, अफीम, चना, इसबगोल, कलौंजी,लहसुन आदि खड़ी फसलों के गिरने से काफी नुकसान हुआ है।
अधिकतर अफीम के खेतों में अफीम की फसल में चिरे लगने के बाद बरसात से डोडो से अफीम का दुध बह गया है। तेज हवाओं से अफीम की फसल जमीन पर गिर गई।
जिसकी सर्वे व गिरदावरी करवाकर दो साल से लगातार हो रही बरसात के कारण किसानों को अपनी फसल का मूल्य नहीं मिल पा रहा है किसानों ने मांग करते हुए बताया कि खराब फसलों को उचित सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाएं।
इस मौके पर किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष प्रकाश धाकड़,पप्पू कुमार धाकड़, रवि पटेल, बालू लाल, कमलेश कुमार,शंभू लाल धाकड़, सोहनलाल, देवीलाल,देवी लाल धाकड़, विमल कुमार, रामनिवास, रोशन धाकड़, नाना लाल, शंभू लाल,कमलेश धाकड़,भेरू लाल, बबलू , मामराज धाकड़ सहित क्षेत्र के सभी किसान उपस्थित थे।