Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड चैयरमेन जाड़ावत का माताजी की पांडोली में भव्य स्वागत हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का मंगलवार को पांडोली में ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पांडोली बस स्टैंड से बालाजी मंदिर तक रैली के रूप में लाया गया तथा मंदिर प्रांगण में जनसभा में परिवर्तित हुआ साथ आये अतिथियों में पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, दीनदयाल, सुनील जाट थे, संबोधन के पहले स्वागत व अभिनंदन की रस्मे पूरी हुई।
कार्यक़म में मुख्य अतिथि द्वारा कही विकास कार्यो के शिलान्यास भी किये गए।
नगर विकास न्यास द्वारा वार्ड नं. 5 में सी.सी.रोड निर्माण कार्य, न्यास द्वारा वार्ड नं.3 में फुटिया मोहल्ला में सी.सी.रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं.3 नायक बस्ती में सी.सी.रोड निर्माण कार्य तथा नगर विकास न्यास द्वारा माताजी की पांडोली में स्वीकृत सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। सभी शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड (राज्यमंत्री) अध्यक्षता संदीप शर्मा सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़, विशिष्ट अतिथियों में उपसरपंच गोरिलाल गुर्जर, समाजसेवी जमनालाल गुर्जर, इकाई अध्यक्ष गणपत गुर्जर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जाड़ावत ने राजस्थान सरकार द्वारा बजट में पुरानी पेंशन बहाली, चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज, चंबल पानी परियोजना, स्मार्ट सिटी, तथा चिरंजीवी योजना को बजट में घोषित दायरे के बढ़ने के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए 2023 में पुनःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बनाने का बालाजी मंदिर प्रांगण में संकल्प लेने को कहा मुख्य अतिथि जाड़ावत ने संबोधन में ग्रामवासियों की मांग पर बालाजी मंदिर पर 35×80 फीट का सामुदायिक भवन व गाडरी घाटी से बालाजी मंदिर तक 300-400 फीट तक कि सी.सी.रोड बनाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच किरण डांगी, गोरिलाल लाल गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर, रतनलाल खटिक,गणपत गुर्जर सुरेशचंद्र सुवालका, सुरेश चंद्र इनानी, अशोक गर्ग,कमलेश ईनाणी,रतन भोपाजी, लादू गुर्जर,कन्हैया लाल गर्ग, राजाराम गुर्जर,मिठू लाल गाडरी, मगना गाडरी,शंभूलाल गाडरी,रतन गुर्जर, संजू गुर्जर,अर्जुन व बालाजी मित्र मंडल के अशोक गर्ग मनोज इनाणी पुष्कर मुरोठिया अरविंद मूरोठिया सुशील लड्ढा उपस्थित थे।

Don`t copy text!