वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। नीलकंठ महादेव विकास समिति ढूंढिया, नांदोली खुर्द में दो दिवसीय मेले का सफल आयोजन हुआ, जिसमें शिव पुराण का पांचवा दिन की कथा वाचन हुआ एवं रात्रि में 5 महा आरतीयों के साथ अभिषेक किया गया। प्रथम दिन मेले का उद्घाटन मावली विधायक धर्म नारायण जोशी एवं पूर्व विधायक दलीचंद डांगी के द्वारा किया गया। रात्रि को भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, पूरे दिन श्रद्धालुओं का दर्शन हेतु तांता लगा रहा। मेले में मनिहारी दुकाने, डॉलर चकरी झूले एवं मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ रही। मेले के दूसरे दिन सांसद चंद्र प्रकाश जोशी चित्तौड़गढ़ दर्शन हेतु उपस्थित हुए एवं दर्शन किए और शिव पुराण की आरती में भाग लिया। नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा सांसद का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी महंत घाशी गिरी गोस्वामी, नारायण लाल चौबीसा, सचिव ललित सिंह भाटी, उपाध्यक्ष देवी लाल जाट मंच संचालक कवि संदीप चौबीसा, किसान नेता भेरु लाल जाट, किस्मत गुर्जर, सोनु लौहार, विष्णु प्रसाद, अमरचंद जाट, बालू गाडरी, कैलाश चंद्र, भेरूलाल, किशन लाल,सुरेश चंद्र, एवं उपसरपंच पुष्कर लाल कुमार उपस्थित थे।