Invalid slider ID or alias.

कपासन-उन्नत कृषि तकनीकी सीखने हेतु कृषक दल भ्रमण हेतु रवाना।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।

कपासन।कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा चितौड़ गढ़ योजनान्तर्गत पंचायत समिति कपासन से पचास कृषकों का अंतः राज्य भ्रमण को प्रधान भैरू लाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बी टी टी संयोजक एवम सहायक कृषि प्रसार अधिकारी प्रशांत कुमार जाटोलिया ने बताया कि प्रगतिशील कृषक राजसमंद, मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी, कृषि विज्ञान केन्द्र अजमेर, पुष्कर की गुलाब खेती, उन्नत खेती एवम जैविक खेती से रूबरू होंगे। प्रभारी पारस मल रैगर, सह प्रभारी गोपाल चास्टा, के नेतृत्व में गया।

Don`t copy text!