वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 56 भोई खेड़ा में अव्यवस्थाओं के चलते आमजन परेशान हो रहे है लेकिन इसके जिम्मेदार पार्षद का इस ओर ध्यान नही जा रहा है।
स्थानीय निवासी मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ काफी लम्बे समय से सीवरेज का गंदा पानी और मल मूत्र रोड़ पर बह रहा है, स्थानीय निवासियों द्वारा पार्षद व जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। फैलती गंदगी के चलते स्थानीय निवासियों का खाना पीना और खुली हवा में श्वास लेना भी दुभर हो रहा है। साथ ही इससे गम्भीर बिमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि लम्बे समय से हालात बद से बत्तर बने हुए है लेकिन इस पर जिम्मेदार पार्षद का भी ध्यान नही जा रहा और ना ही प्रसासन द्वारा संज्ञान लिया जा रहा जिससे क्षेत्र में रोष की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन द्वारा तुरन्त संज्ञान लेकर आम जन को राहत प्रदान कराने की मांग की है।