वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।देवाधिदेव भगवान शिवशंकर के मंगल पर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कपासन खण्ड के घोष वादकों द्वारा कपासन में हर्षौल्लास से घोष संचलन निकाला गया।
कपासन खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण ने बताया कि खण्ड घोष प्रमुख सागर पाराशर के नेतृत्व में यह संचलन नगर में हास्पीटल मार्ग पर स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से आगे बढ़ते हुए अन्त में पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में समापन हुआ।
संचलन में 6 प्रणव वादक,13 आनक वादक, 4-4 झल्लरी एवं ट्रायंगल सहित 12 स्वयंसेवकों ने शंख वादन करते हुए कुल 40 घोष वादकों ने सम्पूर्ण नगर में उत्साह का संचार कर दिया।
नगर के विभिन्न स्थानों पर कहीं नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कहीं पर भारत माता के जयघोष करते हुए सभी को उमंग और उल्लास से भर दिया।
संचलन के साथ में विभाग गौ सेवा प्रमुख अम्बिका प्रसाद जायसवाल,सह जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख शुभम पाराशर, खण्ड संघ चालक लक्ष्मी लाल आचार्य सह खण्ड कार्यवाह रतन टांक, खण्ड बौद्धिक प्रमुख राकेश पलोड, खण्ड व्यवस्था प्रमुख मनमोहन आचार्य, खण्ड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख सांवरिया सेन, नगर कार्यवाह सम्पत सुथार संचलन की व्यवस्था हेतु चल रहे थें तो वहीं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया जिसमें भारत विकास परिषद के बादशाह सिंह, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री दिलीप बारेगामा, नगर पालिका पार्षद मुकेश पलोड, भाजपा के नगर महामंत्री राकेश आचार्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के सानिध्य में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने हेतु पूरे समय संचलन में साथ रहे।
कार्यक्रम के अंत में खण्ड संघ चालक लक्ष्मी लाल आचार्य ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।