Invalid slider ID or alias.

डुंगला-विज्ञान दिवस के उपलक्ष में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन क्विज प्रतियोगिताएं हुई।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सोमवार को विज्ञान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हुआ गम के विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर सोनी से अध्यक्षता प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार रेगर ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल राजेंद्र कुमार मोगरा थे । कार्यक्रम की जानकारी के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने चार्ट, मॉडल एवं विज्ञान क्विज का प्रदर्शन किया। अध्यापक नवीन सामर ने बताया कि चार्ट एग्जीबिशन में प्रथम स्थान पियूष मेनारिया ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर दीक्षा मेघवाल रही। तृतीय स्थान पर हर्षित मोगरा डूंगला एवं प्रियल चौधरी रहे। इसी प्रकार मॉडल एग्जीबिशन में प्रथम स्थान कनक लक्षकार , रीया सुथार और द्वितीय स्थान में तनिष्क रातडिया, अर्पित मेहता ,भूमिका जैन, तृतीय स्थान पर सुरेश प्रजापत के साथ सूरज डांगी रहे । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदांता हाउस से देवांशी पंड्या चिन्मय दक रितेश मोची द्वितीय स्थान पर लकी शर्मा ,निमिष सामर , प्रणव गांग रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी लाल खंडेलवाल शिक्षाविद ने छात्रों से अनुशासन में रहकर अपने भविष्य की नींव मजबूत करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल मेघवाल ने किया।

Don`t copy text!