वीरधरा न्यूज भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। आकोला ग्राम पंचायत की कस्बे में स्थित दुकानों का निर्धारित प्रक्रिया के तहत सोमवार को पुनः आवंटन कर दिया गया। मासिक किराया बोली के समय लोगों की भीड़ रही, जिसमें मुख्य बस स्टैंड की दुकानों का आवंटन हुआ। उसका औसतन मासिक किराया गत अवधि की तुलना में इस बार ज्यादा रहा। आदर्श ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भवन पर सुबह ग्यारह बजे से दिनभर चली चहल पहल के बीच दुकानों की किराया बोली लगाने वालों में होड़ मच गई। इस दौरान दुकानों की बोली पुनः आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। जैसे-जैसे बोली लगने का समय नजदीक आता गया, वैसे-वैसे बोली लगाने वालों में होड बढती गई। इस दौरान सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरू लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पारस विश्नोई , निलोद ग्राम विकास अधिकारी धारा सिंह, मुरला सचिव भंवर लाल वर्मा, वार्ड पंच रूपलाल माली, बंशीलाल रेगर, दुर्गा सोनी, पिंटू टेलर, कमला रेगर, रामेश्वर लाल बंजारा, अवतार सिंह, मेट यूनियन अध्यक्ष शेख सिराजुद्दीन, सम्पत भील, पंचायत सहायक मेनका सामर, रोशन लाल, पुष्पा भट्ट की उपस्थिति में बस स्टैंड दुकान नं. एक- हरीश छीपा, दुकान नं. दो- चिराग पोखरना, दुकान नं. तीन- चमन मोची, दुकान नं. चार-प्रकाश जाट, बसस्टैंड दुकानें दुकान नं. चार गणपत मोची, दुकान नं. सात रतन टांक, दुकान नं. दस – पुरण सेठ, दुकान नं. तेरह – राजमल मोची, दुकान नं. पद्रह – गौतम सोनी के प्रतिमाह का किराये की बोली से छुटी। बोली व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।