वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौडगढ व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत भदेसर के नेतृत्व में रमेश चन्द्र कविया थानाधिकारी थाना शम्भपुरा मय टीम द्वारा थाना हाजा के वांछित अभियुक्त की धरपकड के दौरान हनी ट्रेप में वाछित दो अभियुक्त गिरफतार किये।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 08.01.2022 को प्रार्थी सुरेश सुथार पिता भैरूलाल सुथार निवासी केसरपुरा थाना शम्भुपुरा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि एक अज्ञात महिला द्वारा बार बार फोन कर मिलने के लिये बुलाया जिस पर प्रार्थी व उसका दोस्त दोनो उससे मिलने गये तो उक्त महिला ने षड्यंत्र पूर्वक टोयलेट करने के बहाने रोक अपने साथी मुल्जिमानों को बुला प्रार्थी का जबरदस्ती विडियो बना ब्लैकमेल कर प्रार्थी को डरा धमका कर तीन लाख सतर हजार रुपये हडप लिये जिस पर प्रकरण थाना शम्भपुरा पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान सीओ शिप्रा राजावत आरपीएस के आदेशानुसार रमेश कविया थानाधिकारी शम्भुपुरा के सुपरविजन मे गठित टीम ने कार्यवाही करते दिनांक 14.01.2022 को मुल्जिम सुरेश पुर्बिया निवासी सावा को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया एवं शेष वांछित मुल्जिमान उदयलाल पिता गंगाराम पूर्बिया निवासी भादसोडा व ब्लैकमेल करने वाली हिस्ट्रशिटर की महिला मित्र को दिनांक 28.02.2022 को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर गहन अनुसंधान जारी है। गिरफतार शुदा अभियुक्त उदयराम पिता गंगाराम पूर्बिया निवासी भादसौडा हिस्टशिटर हो 26 प्रकरण दर्ज है।
मुल्जिमो की गिरफतारी में सकेन्द्र सिंह हैड कानि का विशेष योगदान रहा।