Invalid slider ID or alias.

भोपालसगर-आकोला मे पॉलिसी वितरण, “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” केम्प आयोजित। एसडीएम सहित अधिकारियों ने की शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। कृषि कार्य सर्वाधिक जोखिम भरा एंव मेहनती कार्य है, कृषक का पूरा परिवार की निर्भरता खेती पर ही है एवं परिवार की दिशा एवं दशा अच्छी फसल अच्छी फसल उत्पादन पर ही निर्भर है। अच्छा एवं क्वालिटी उत्पादन किसान को समृद्ध बना सकता है, वहीं फसल बिजडने पर किसान की माली हालत खराब हो जाती है । वर्तमान परिदृश्य में अबकी जलवायु परिवर्तन का दौर चल रहा है कृषि घाटे का सौदा हो सकता है। इस परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया, जिससे किसानों को ओखिम से बचाया जा सके । उक्त विचार आजादी का अमृत मोहत्सव 75 वर्ष के उपलक्ष में ” मेरी पॉलिसी मेरे हाथ ” प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत आयोजित ब्लाक स्तरिय पॉलिसी वितरण कार्य मुख्य अतिथि के रूप में भूपाल सागर उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह ने व्यक्त किये। आयोजन स्थल मिनि सचिवालय में आयोजित फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रा.प. आकोला सरपंच तारा मालीवाल ने कि। कार्यक्रम में कृषको को संम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रभारी प्रभु लाल खटीक ने कृषको को बैंक, सहकारी समिति में जाकर बीमा विकल्प चुनने एंव खसरा अनुसार फसल बुवाई घोषणा पत्र प्रेषित करने की जानकारी दी। गोविन्द लाल शर्मा सहायक कृषि अधिकारी ने रबी फसल में गेंहू,जौ, चना, सरसों की बीमा राशि सम्बन्धि जानकारी दी। कृषि अधिकारी रामजस खटीक ने कृषि विभाजिय गतिविधियों से अवगत कराया। “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ ” कार्यक्रम का संचालन कृषि पर्यवेक्षक आकोला सत्येन्द्र गौड़ ने किया। धन्यवाद बीमा कम्पनी प्रतिनिधी कैलाश सुखवाल ने किया।

Don`t copy text!