Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-प्रकृति का प्रकोप मोयले से वाहन चालक तथा राहगीर परेशान।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/ बनेड़ा प्रदेश में यकायक मौसम में परिवर्तन आने के साथ ही गर्मी शुरू होने से पहले क्षेत्र में चेपा मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया। मच्छरों की अधिकता के चलते गुरुवार को दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कस्बे की सड़कों पर बारिक कीड़ों की तादाद ज्यादा होने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को चश्मा लगाने और मुंह पर कपड़ा लपेटने को मजबूर कर दिया। अलसुबह से ही शहर की सड़कों पर मोयले के झुंड दिखाई दिए। मोयले के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई मोयले के आंखों में जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वही आंखों को नुकसान भी हो सकता है। आज सुबह धूप खिलते ही मोयले की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया। तथा जिन महिलाओं व पुरुषों ने पीले वस्त्र धारण कर रखे थे।उन पर मोयले का झुंड टुट पड़ा और उनके वस्त्रों का रंग काला दिखने लगा। तथा आज कल शादीयों का सिजन है जिसमें आयोजकों को खाना बनाने में भी का समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Don`t copy text!