वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में कोविड स्वास्थ्य सहायक लगातार वर्ष भर से कोरोना डेंगू मलेरिया सर्वे वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। पूरे राजस्थान को वैक्सीनेशन में अव्वल बनाने का काम भी किया गया।
उन्होंने बताया कि यह पूरे राजस्थान के मंत्री विधायक सांसद कलेक्टर एसडीएम आदि को कोविड स्वास्थ्य सहायकों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 6 माह से ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है। पिछले दिनों 14 और 17 फरवरी को जयपुर में हजारों की संख्या में विधानसभा घेराव कर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करके सरकार को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया। फिर भी इस बजट में कोविड-19 से सहायकों को निराशा ही हासिल हुई,जिससे प्रदेश करके कोविड-19 स्थित सहायकों ने आक्रोश और नाराजगी जताई।
कोविड स्वास्थ्य सहायकों को सविदा कैडर में शामिल करके वेतनमान 7900 से बढ़ाकर 26500 किए जाने की मांग पर सहमति नहीं बनने और बजट में शामिल नहीं किए जाने से संपूर्ण प्रदेश के 25 हजार स्वास्थ्य सहायक जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।