Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-नगरपरिषद में की विकास कार्यों की समीक्षा

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्कम
चित्तौड़गढ़। सभापति संदीप शर्मा एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बुधवार को नगर परिषद सभागार में परिषद् के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर शहर में हो रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की समीक्षा की। सभापति संदीप शर्मा ने बैठक में जिला कलक्टर को नगर परिषद् द्वारा किये जा रहे लोकहितकारी कार्यों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री जन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना, सीवरेज कार्य, नालियों की सफाई, इनडोर स्टेडियम में ओपन जिम, उद्यानों और मोक्षधामों के रिनोवेशन, चौराहों के सौन्दर्यकरण आदि पर चर्चा हुई। बैठक में शहर के विभिन्न उद्यानों में नए पैटर्न पर फूटपाथ लगाने, सड़कों के चौड़ाईकरण कार्य, शहर के विभिन्न सामुदायिक भवनों के विकास कार्य, मोहर मगरी कच्ची बस्ती में पक्की सड़क निर्माण, राजास्व वसूली, नंदी गौशाला, इंदिरा रसोई योजना आदि पर चर्चा हुई। इस दौरान परिषद् के अधिकारियों ने शहर सौन्दर्यकरण के मध्यनजर विजुअल आर्ट पेंटिंग कार्य की जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों के सर्वे एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध को लेकर विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उप सभापति कैलाश पंवार, आयुक्त रिंकल गुप्ता, एक्सईएन प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!