Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में साईकल यात्रा की तैयारियां जोरों पर, बैठक में दिया तैयारियां को अंतिम रूप।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ में 26 फरवरी को चित्तौड व निम्बाहेड़ा में आयोजित स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा विशाल साईकल रैली का आयोजन रखा गया ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के समिति के प्रचार प्रभारी राजन माली ने बताया साईकल यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक स्वराज 75 आयोजन समिति कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमे सभी यात्रा में भाग लेने वालो को समिति के सदस्यों द्वारा कूपन उपलब्ध करवाए गये। साथ ही जिले के सभी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियो को प्रातः 9 बजे पाडन पोळ पर एकत्रीकरण रखा गया। साथ ही दुर्ग के रास्ते पर विभन्न प्रकार की झांकियों बनवाने की व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी विद्या भारती को दी गयी। तत्प्रशाचात दुर्ग पर फतह प्रकाश महल के बाहर एकत्रीकरण व मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गयी। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए हर क्षेत्र में संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। आयोजन सफल करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के निमित्त छोटी-छोटी उप समितियों का निर्माण किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति संयोजक भुपेन्द्र आचार्य, विभाग प्रचारक शिवराज,आयोजन समिति सदस्य देवीसिंह राव,सुशील शर्मा,दीपक धर्मपाल गोयल,विश्वनाथ टांक,सागर सोनी,मुकेश नाहटा,नरेश शर्मा,कमलेश आमेरिया,रवि वीरानी,पहलवान सालवी,गोपाल दादीच आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!