वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
भदेसर।उपखंड क्षेत्र के कथारिया ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में आजकल अवैध खनन को लेकर जेसीबी मालिक चनोट भूमि को खोदकर मिट्टी को दूसरे इलाकों में भराव के लिए रात दिन जेसीबी चल रही है जिस पर प्रशासन की मिलीभगत को लेकर जेसीबी मालिकों की चांदी ही चांदी कमाने मे लग हुवे हैं जब कि मुखबिर सूचना से जानकारी मिलने पर रात दिन जेसीबी मालिक रुपए कमाने में लगे हुए हैं और गोचर भूमि को खोज कर मिट्टी कई लोगों के भराव में लिया जा रहा है इस मामले को लेकर भदेसर कार्यवाहक तहसीलदार से इस संदर्भ में बातचीत की गई तो पता चला की तहसीलदार गिरावट पटवारी सबकी नजरों में अवैध खनन का काम जोर-शोर से चल रहा है न तो जेसीबी मालिक को प्रशासन का कोई डर ना ही कोई खौफ, इस वजह से जेसीबी मालिक रात दिन जेसीब चलाकर सरकारी जमीन एवं को चरनोट भूमि खोद कर मिट्टी को कई जगह भराव में लिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कंथारिया ग्राम पंचायत के दोतडी गांव में देखने को मिला जबकि कई रसूखदार व्यक्ति को ना तो प्रशासन का कोई डर ना ही कोई खौफ है फिर भी रात दिन जेसीबी चलाते रहते है। साथ ही पांच या छ: ट्रैक्टर लगाकर से मिट्टी भरकर इधर से उधर ले जाए जा रहा है। तहसीलदार नायब तहसीलदार गिरदावर पटवारी को भी इस मामले को लेकर जानकारी होने के बाद भी प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा है इससे साफ जाहिर होता है जेसीबी मालिक अच्छी खासी कमाई करने में लगे हुए हैं फिर भी प्रशासन इन से मिला हुआ हो सकता है इनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई कर पाता है जबकि जेसीबी मालिक कई राजनेता जनप्रतिनिधियों की आड़ में अपना काम चला लेते हैं। इस मामले की सूचना अधिकारियों को देने के बाद भी अधिकारियों के कानों जो तक नहीं रेंग पा रही है और ना ही उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई कर पा रहे हैं फिर भी अधिकारियों की जानकारी में होने के बाद भी फिर भी पूछते हैं कि अवैध खनन का काम कहां चल रहा है जबकि इनकी आंखों के सामने उनकी नजरों में काम होता रहता है।