Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-ई-मित्र प्लस के बेहतर उपयोग के लिए जन प्रतिनिधी को करें प्रशिक्षित-जिला कलक्टर

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। राज्य सरकार ने जिले को 463 ई-मित्र प्लस कियोस्क उपलब्ध कराये है उनके सदपयोग के लिए जन प्रतिनिधीयों को प्रशिक्षित करें जिससे मशीनों का बेहतर उपयोग किया जा सके। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिला ई-मित्र सोसायटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश प्रदान किये।
जिला ई-मित्र सोसायटी के माध्यम से संचालित ई-मित्र, ई-मित्र प्लस, अभय कमाण्ड कन्ट्रोल, बीबीएनएल व आधार परियोजना की समिक्षा की गई। समीक्षा उपरान्त पोसवाल ने ई-मित्र कियोस्को का औचक निरिक्षण करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही नगर परिषद एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. को अभय कमाण्ड कन्ट्रोल के पोल को पुनः स्थापित करने के निर्देश दिये।
संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि जिले मे 1940 ई-मित्र केन्द्र कार्यरत है जिसमें से 1508 ग्रामीण क्षैत्र में एवं 432 शहरी क्षैत्र में स्थापित है। समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षैत्रों पर ई-मित्र कियोस्क स्थापित है । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनरुप 1000 से अधिक जनसंख्या वाले राजस्व ग्रामो में भी ई-मित्र कियोस्क स्थापित किये जा रहे है। जिले में 463 ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस कियोस्क भी स्थापित किये है किन्तु आमजन में जागरुकता के अभाव में ई-मित्र प्लस में अधिक कार्य नहीं हो पा रहा है।
जिले में आधार परियोजना के तहत 194 केन्द्र स्विकृत है वर्तमान में 57 केन्द्र कार्यरत है 49 प्रक्रियाधिन है जो लगभग 7 दिवस में क्रियाशील हो जायेगे 53 केन्द्रो के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।
चित्तौड़गढ शहर की सुरक्षा हेतु अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम सीसीटीवी केमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। कुल 90 पेाल पर 174 केमरो से निगरानी की जा रही है। पुलिस विभाग की टिम निगरानी कर रही है।
उपनिदेशक प्रवीण जैन ने बताया ई-मित्र कियोस्क के नियमित निरिक्षण हेतु टिमों का गठन किया जा चुका है एवं ब्लॉक स्तर पर सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग के कर्मचारी निरिक्षण कर रहे है। यदि किसी भी नागरीक को शिकायत दर्ज करानी हे तो टोल फ्री नम्बर 181 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
बैठक में अति.कलक्टर भूमि अवाप्ति ज्ञानमल खटीक, अधिक्षण अभियंता विद्युत, अधिक्षण अभियंता जलदाय विभाग, बीबीएनएल के प्रतिनिधी सहित विभिन्न जिला एवं ब्लॉक स्तरिय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!