वीरधरा न्यूज।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। कस्बे के राधाकृष्णन मन्दिर के पाटोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य कार्यक्रम में सोमवार दोपहर पंडित ओमप्रकाश तिवारी ने क्षेत्र कि खुशहाली और समृद्धि भावना के साथ हवन यज्ञ किया जिसमें ग्रामवासियों ने भाग लिया शाम विशेष श्रृंगार के साथ भगवान राधाकृष्णन को छप्पन भोग लगाया गया महाआरती कर छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि में सत्यनारायण भगवान कि कथा वाचन पंडित अर्जुन दास डाबर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सत्यनारायण भगवान कि कथा का जीवन में महत्व बताया। मंगलवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रीपाल वाले बालाजी महाराज मन्दिर महंत रामबालक दास जी महाराज, चितौड़गढ़ प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, पुर्व रामाखेडा सरपंच रामलाल अहीर , भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्यनारायण कुमावत, समाजसेवी दिनेश अगाल ललित अगाल, बाबुलाल कुमावत, उपसरपंच शम्भु लाल तेली, वार्ड पंच निरजन तेली, संजय तेली, रतन लाल कुमावत, घनश्याम साहू, सत्यनारायण सुथार , कवलचन्द तेली, नारायण लाल माली , भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल अगाल , हरनारायण लक्षकार, अभिषेक तिवारी हजारीलाल कुमावत, मनीष मणडौवरा, भगवान लाल माली आदि सहित मन्दिर मंडल के पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.