वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्री सांवलिया जी सामान्य चिकित्सालय चितौड़गढ़ में संचालित यूनानी औषधालय में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला नोडल एवं चिकित्सालय के प्रभारी डॉ अंसार मोइनुद्दीन अजमेरी द्वारा युनानी चिकित्सा के बारे में जानकारी दी साथ ही मसीहुल मुल्क व भारतीय स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान के व्यक्तित्व व उनके द्वारा देश हित न युनानी चिकित्सा में उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर डॉ अंसार मोइनुद्दीन अजमेरी यूनानी चिकित्सा प्रभारी (युनानी औषधालय) डॉ भारती सिंघल चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी डॉ दिपाली देराश्री चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद सांवलिया जी सामान्य चिकित्सालय के नर्सीग प्रभारी कम्पाउन्डर चम्पालाल सुथार, कम्पाउन्डर अनिल सिसोदिया, नर्स निलम मराठा सहित सांवलिया जी चिकित्सालय के नर्सीग स्टाफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर मोसमी बिमारियों से बचाव हेतु 160 व्यक्तियों को यूनानी औषधियों से निर्मित जोशांदा का वितरण किया गया इस वितरण कार्यक्रम में परिचारक श्यामलाल वह कालुराम का सहयोग रहा।
इधर प्रताप नगर चौराहा स्थित सुभम आयुर्वेद के समीप विशाल जोशांदा वितरण कार्यक्रम व डॉ अंसार मोइनुद्दीन अजमेरी द्वारा चिकित्सा परामर्श किया गया इस कार्यक्रम में 750 व्यक्तियों को काढा वितरण किया गया वो 150 रोगियों को यूनानी चिकित्सा परामर्श किया गया इस अवसर पर डॉ भारती सिंघल होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा दिपाली देराश्री आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कम्पाउन्डर अनिल सिसोदिया रेखा भड्कत्या मृदुला शर्मा नर्स यूनानी रुचिका व मनन मनोज भड्कत्या सहित कई मरीज व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.