वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दषोरा ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के अनुप्रयोग के बारे में विद्यार्थियों में अभिरूचि विकसित करने के लिये स्किल एक्जीबिशन कम कम्पीटिशन गतिविधि का आयोजन शहीद मेजर नटवर सिंह शक्ताव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ के सभागार में दिनांक 17.02.2022 को प्रातः 10.00 बजे से किया जाना हैं।
सहायक परियोजना समन्वयक शम्भूलाल सोमानी के अनुसार गतिविधि के प्रमुख उद्देष्य विद्यार्थियों में समाज की आर्थिक आवष्यकताओं को पूरा करने के लिये व्यावसायिक षिक्षा की भूमिका के बारे में समझ विकसित करना, विद्यार्थियोें को सामाजिक – आर्थिक विकास में व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता के बारे में जागरूक करना एवं विद्यार्थियों में कौशल विकास को पहचान कर भविष्य हेतु रोजगार की दिषा प्रदान करना हैं। कार्यक्रम अधिकारी नफीस अहमद द्वारा प्रत्येक सेक्टर अथवा ट्रेड में दो प्रतियोगिताऐं कौशल प्रादर्ष प्रतियोगिता एवं कौशल सेमिनार आयोजित की जायेगी। वर्तमान में जिले में 17 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित हैं। इन विद्यालयों में प्रत्येक ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त चयनित कुल दो विद्यार्थी अर्थात 4 विद्यार्थी प्रति विद्यालय जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को कौषल सेमिनार के अन्तर्गत पांच मिनिट की समयावधि प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की स्वयं की सृजनषीलता, कल्पनाषीलता, तकनीक कौषल एवं षिल्प कौषल को वरियता देते हुए स्वयं विद्यार्थी प्रादर्ष का निर्माण करें। प्रादर्ष मितव्ययी, पोर्टेबल एवं टिकाउ हो यह भी सुनिष्चित किया जाना चाहिए।