वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता चौपाल के तहत मंगलवार को शाखा आकोला द्वारा डिजिटल साक्षरता विषय पर चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय आकोला में शाखा प्रबंधक ए संदीप, कार्यालय सहायक राजेश कुमार एवं विपिन कुमार पायक की उपस्थिति में आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य उद्देश्य डिजिटल साक्षरता तथा जन समुदाय को बैंक की डिजिटल सुविधाओं से अवगत कराना था।इस दौरान एटीएम सुविधा, मोबाइल बैंकिंग सुविधा, इंटरनेट बैंकिंग सुविधा तथा अन्य यूपीआई सुविधाओं से अवगत कराया गया तथा इनके सुरक्षात्मक उपाय के बारे में बताया। इसके अलावा मोबाइल नंबर से होने वाले डिजिटल धोखाधड़ी तथा एटीएम पिन की गोपनीयता तथा ओटीपी पिंन की गोपनीयता से अवगत कराया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे में सभी ग्राहकों को योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया। सभी ने इसमें रूचि दिखाई साथ ही साथ योजना से जुड़े तथा बैंक सेवा के प्रति संतुष्टि दिखाई।