Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-वायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु किया प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में पहुंची वायु सेना की टीम

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । वायु सेना के नंबर 5 वायु सैनिक चयन केंद्र जोधपुर से आए हुए अधिकारियों की टीम द्वारा जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से वायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु विद्यालयी छात्रों के बीच जाकर प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान छात्रों को देश सेवा के साथ-साथ वायु सेना में करियर बनाने के सुनहरे मौके के बारे में अवगत कराया गया।
टीम द्वारा दिनांक 14 फरवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय मंडफिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसेन, दिनांक 15 फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़, राजकीय पोलिटेक्निक कोलेज चित्तौड़गढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती में छात्रों से संवाद किया गया एवं वायु सैनिक भर्ती हेतु जानकारी दी गई। इस दौरान एयर फ़ोर्स टीम के अधिकारी एसटीओ बी एल मीणा, जेडब्ल्यूओ एस के ओझा, सार्जेंट मृत्युंजय कुमार, सहायक भगोरन सिंह मौजूद रहे। संवाद के दौरान छात्रों ने भी वायु सेना में भर्ती को लेकर अधिकारियों से अनेक सवाल किये जिनका अधिकारियों ने जवाब देकर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया गया। छात्रों को प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
इसमें जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला रोजगार अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय का भी योगदान रहा। बुधवार दिनांक 16 फरवरी को एयर फ़ोर्स की टीम द्वारा मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। इस दौरान वायु सेना की टीम द्वारा स्कूलों में छात्रों को वायु सैनिक पदों पर भर्ती हेतु जानकारी देते हुए बताया गया कि इस भर्ती का वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई में नोटिफिकेशन केन्द्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की वेबसाईट www.airmenselection.cdac.in एवं एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ में जारी होता है।
यह भर्ती दो केटेगरी “ग्रुप एक्स” एवं “ग्रुप वाय” हेतु आयोजित होती है एवं योग्यता 10+2 की शिक्षा न्यूनतम 50% के साथ होना आवश्यक है। इसके अलावा 10+2 में अंग्रेजी में न्यूनतम 50% होना भी आवश्यक है। आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष है। ग्रुप एक्स में साइंस बेकग्राउंड (फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित) के विद्यार्थी पात्र हैं एवं ग्रुप वाय में अन्य समस्त श्रेणियों के विद्यार्थी पात्र हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन पश्चात अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण आदि चरणों गुजरना होता है। ग्रुप एक्स में तकनीक कार्य एवं ग्रुप वाय में प्रशासनिक कार्यों हेतु वायु सैनिकों का चयन किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए www.airmenselection.cdac.in पर अभ्यर्थी अवलोकन कर सकते हैं।

Don`t copy text!