Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता में नाम लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
निम्बाहेडा़। बिनोता गांव में दुर्गा वाहिनी अंतर्गत भारतीय सक्षम बालक बालिका शक्ति केंद्र द्वारा भारतीय स्वतंत्रता के अमृत वर्ष के उपलक्ष में भारतीय महापुरुषों के नाम लेखन प्रतियोगिता अनिल शर्मा के मुख्यातित्थ, मनोहर लाल मूंदड़ा की अध्यक्षता, जनक दास वैष्णव के विशिष्ठ आतिथ्य में स्थानीय जैन उपासरा में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मनोहर लाल मुंदड़ा ने कहा कि हमारी परंपरा आठ वार नो त्यौहार की है जैसे शनिवार को प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप का स्मरण दिवस, रविवार को जिन उपासना के चौथे तीर्थंकर श्री अभिनंदन जी का जन्मदिवस, सोमवार को विश्वकर्मा जयंती, नित्यानंद जयंती, जैन उपासना के पन्द्रह वें तीर्थंकर धर्मनाथ जी , पुलवामा में हुए शहीदों का दिवस, मंगलवार को, रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य रामचरण जी, बुधवार को श्री रविदास जयंती जैसे त्यौहार उत्सव हैं। अतः माता पिता अभिभावकों गुरुजनों को चाहिए कि हमारी भारतीय संस्कृति की महत्ता और हमारे महापुरुषों के नाम एवं उनका जीवन परिचय बालकों को बताना चाहिए। अंत में बालक बालिकाओं ने गीत प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद निंबाहेड़ा प्रखंड संयोजिका मोनिका भराडिया ने दिया।

Don`t copy text!