Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 196 मरीज हुए लाभान्वित।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/ बनेड़ा। क्षैत्र के ग्राम पंचायत बामणिया में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी कैलाश चेचाणी द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में कुल 196 मरीजो की जांच कर उपचार किया गया। डॉ संजीव शर्मा बीसीएमओ बनेडा ने बताया कि उक्त केम्प में डॉ प्रखर शिशु रोग विशेषज्ञ, मुकेश चौधरी दन्त सहायक डॉ कृष्ण कांत भारती फिजिशियन डॉ ऋतु चंदोलिया, मनीष कुमार नेत्र सहायक द्वारा सेवाएं दी गई। साथ ही डॉ उमेश गोयल एवं डॉ मुरारी लाल जांगिड़ आयुष चिकित्सक द्वारा टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से 10 मरीजो को जिला एव मेडिकल कालेज स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। एवं स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। उक्त शिविर में अरुन गेलड़ा एवं सरफराज लेब टेक्नीशियन द्वारा 31 व्यक्तियों की जांच के मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का लाभ दिया तथा राजकुमार सेन ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिला स्तर तक उपलब्ध दवाइयों का 196 मरीजों को निःशुल्क वितरण किया 20 व्यक्ति के कोविड् टीकाकरण किया गया। व 7 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोविड हेल्थ सहायक विनोद कुमार गोविंद गोस्वामी इरफान ने ग्रामीण जनता को कोविड वेक्सिनेशन हेतु मोटीवेट किया। कैंप की अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार पाराशर स्थानीय एएनएम मंजू पारीक एवं घनश्याम शर्मा मेल नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपरेड़ा का विशेष योगदान रहा। कैंप की विभिन्न रिपोर्टों से संबंधित डाटा मैनेजमेंट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपरेड़ा के डाटा एंट्री ऑपरेटर देवअभिमन्यु सिंह ने अपना योगदान दिया।

Don`t copy text!