Invalid slider ID or alias.

डुंगला-जिला विशेष टीम की मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्यवाह। 22 किलो डोडा चूरा सहित ट्रक को किया जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला।पुलिस थाना मंगलवाड थानान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही में 22 किलो अवैध डोडाचूरा, एक ट्रक किया जब्त। प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को 11 फरवरी को बड़ी सफलता मिली। थाना मंगलवाड को अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। इस पर कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह की सूचना पर गोकुल डांगी थाना प्रभारी पुलिस थाना मंगलवाड मय जाप्ते के चित्तौडगढ-उदयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित शिव सांवलिया हरियाणा पंजाब हिमाचल ढाबे पर पहुंच कर वहां खड़े एक ट्रक आरजे 27 जी सी 3879 एवं हॉटल की तलाशी ली, तो ट्रक में अवैध डोडाचूरा मिला, जिसका विधिनुसार मौके पर वजन किया तो कुल 22 किलोग्राम हुआ। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त अवैध डोडाचूरा व ट्रक को वजह सबूत जब्त कर फरार अभियुक्तगण उदयलाल पिता नवलराम अहीर निवासी चकतिया हाल रकमपुरा व रमेश पिता नवला राम अहीर निवासी चकतिया थाना मंगलवाड़ के खिलाफ पुलिस थाना मंगलवाड़ पर प्रकरण संख्या 26 / 22 अपराध अन्तर्गत धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुरेश कुमार मीणा थानाधिकारी डूंगला द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण पजिबद्ध करवाने में आसूचना संकलन ,कार्यवाही करने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया। जिसमे गोकुल डांगी थानाधिकारी मंगलवाड, विनोद कुमार मेनारिया थानाधिकारी भादसोडा असराम सउनि , रमेशचन्द्र सउनि , मदन लाल सउनि , नारायण लाल सउनि, दूर्गा सिंह हैड कानि, जीवन सिंह, कांस्टेबल चन्द्रकरण सिंह, मुनेन्द्र , जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार , दुर्गाराम, चालक शांति लाल, चालक रामुलाल,, कर्नल सिंह, थानसिंह , संजय,, रतनलाल, महिला कास्टेबल मंजू, चालक नगजीराम एवं विशेष योगदान कांस्टेबल चन्द्रकरण मुनेन्द्र सिंह का रहा।

Don`t copy text!