वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाली तथा अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही चित्तौड़ की बेटी संगीता ओडवाणी की एक और वेब सीरीज रिलीज हो गई है इसमें यह मध्यम भूमिका में नजर आ रही है वेब सीरीज रिलीज होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है तथा मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर खुशी जताई है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर निवासी शोभराज ओडवानी की पुत्री संगीता अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही है अपनी पहचान बना रही है संगीता की एक और वेब सीरीज “शुभ मंगल में दंगल” रिलीज हुई है यह वेब सीरीज प्रोडेक्टसशन हाउस सिक्स सेंस इंटरटेनमेंट है। ओटीटी प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले और एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है इसके डायरेक्टर संजीव चड्डा तथा राइटर रजत व्यास हैं इसमें क्रिएटिव पलक कपूर अभिनेता एवं अभिनेत्री संगीता ओडवाणी, निशांत मलकानी, अदा खान, अमित बेल मानिनी दे, इश्तियाक खान, नीरज सूद ,मिथिलेश चतुर्वेदी आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इस वेब सीरीज की मुख्य कहानी एक विवाह समारोह को लेकर है जो कि कोरोना काल में होती है और उसमें कई मुश्किलें सामने आती है लोगों को हंसाने को लेकर इस भूमिका में नजर आ रही है इधर वेब सीरीज के रिलीज होने पर चित्तौड़गढ़ में संगीता के परिजनों एवं प्रशंसकों में खुशी व्याप्त है साथ ही संगीता के परिजनों ने मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी कर खुशियों को साझा किया है संगीता के भाई हरीश ओडवानी ने बताया कि संगीता की एक ओर वेब सीरीज रिलीज होने से परिवार में खुशी का माहौल है तथा यह खुशी हमने सभी के साथ साझा की है सभी के साथ मिलकर बाटी है।
वेब सीरीज रिलीज होने पर पापा शोभराज, माँ कांता देवी, भाभी रिया, भाई शुभम,जितेंद्र बहन लता, दीपिका, पूजा, भतीजा मिथिल, भतीजी वंशिका, मौसी नेहा नंदवानी सहित एवं प्रताप नगर कॉलोनी निवासी ने मिलकर खुशी जाहिर की और बोला कि हम प्रार्थना करेंगे संगीता और आगे बढ़े चित्तौड़ का और सिंधी समाज का नाम रोशन करें।