वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़।डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट एव समाजसेवी डॉ आई एम सेठिया को वर्ल्ड ग्रोथ फोरम ने पर्सन ऑफ द ईयर – 2021 सम्मान से नवाजा है।सकारात्मक वैश्विक ग्रोथ के लिए समर्पित इस फोरम द्वारा विश्व के 18 सम्मानित व्यक्तियों में डेनमार्क के प्रधानमंत्री मीट फ्रेडरिक्सेन, युगांडा के प्रधानमंत्री रोबिनाह नबबंजा, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर, 2020 के नोबेल प्राइज विनर एंड्रिया एम गेज, मालदीव के उपमंत्री फाथीमठ निउमा, नेल्सन मंडेला परिवार के नदाबा मंडेला,मलेशिया ग्लोबल काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल बैथोलोमी नॉर्मन नाथन सहित डा सेठिया भी शामिल हे। फोरम द्वारा वर्ष 2020 – 21 में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण , डॉ एस जयशंकर , रवि शंकर प्रसाद, नितिन गडकरी,पीयूष गोयल ,डॉ हर्षवर्धन ,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई ख्यातनाम प्रतिभाओं को नेशन बिल्डर सम्मान के लिए नामित किया गया था। विश्व के लगभग 30 देशों में कार्यरत यह फोरम विभिन्न देशो की प्रतिभाओं को जोड़कर विश्व में सकारात्मक ग्रोथ के लिए कार्यरत है। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक अध्यक्ष व न्यू क्लॉथ मार्केट समिति के अध्यक्ष डॉ सेठिया को मिले इस सम्मान पर बैंक चेयरपर्सन एडवोकेट विमला सेठिया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, प्रबंध निदेशक वंदना बाजीरानी, न्यू क्लॉथ मार्केट समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटोड़, मंत्री सोहन लाल तनवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी सहित बैंक व समिति के निदेशक मंडल सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।