वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दिनेश कुमार सुवालका।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। तहसील क्षेत्र के रायला कस्बे के रीको एरिया में नवनिर्मित चारभुजा नाथ के मंदिर पर मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पांच दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 12.15 बजे कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। जिसमें मनसापुर्ण बालाजी के मंदिर से 31महिलाएं कलश लेकर तथा गाजे-बाजे के साथ पुरुष भगवान के भजनों पर झूमते गाते हुए मंदिर पर पहुंचे। शुभ मुहूर्त में पंडित विजय पारीक के सानिध्य में हवन कार्यक्रम शुरू किया गया। महायज्ञ के हवन कुंड में 11 जोड़ों ने आहुतियां दी। जानकारी देते हुए बताया कि हवन महायज्ञ 5 दिनों तक चलेगा। सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ चारभुजा नाथ की मूर्ति व कलश स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की गई। और सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।