वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। राजस्थान रोडवेज के चालक शैलेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी काकरवा द्वारा फतेहनगर बस स्टेण्ड पर बस खड़ा कर के अपने घर कांकरवा आते समय अचानक पीछे से किसी से हमला कर दिया था व जेब मे रखी राशि लूट भाग गए थे जिसको लेकर पुलिस थाना भूपालसागर में 3 फरवरी को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमे बताया गया कि प्रार्थी के साथ फतेहनगर से घर लौटते समय राणावतो की सादड़ी के करीब अंडर ब्रिज के पास कुछ लोगो ने लाठि से वॉर कर गिरा दिया व जेब से नोसौ रुपये छीन लिए ओर भाग निकले । इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निदेर्शानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सादु, कपासन वृताधिकारी गीता चैधरी के निदेर्शानुसार थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमनाथ, मय जाप्ता कानिस्टेबल रिंकू, अशोक कुमार , जस्साराम टीम का गठन कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश की गई, इमरोज जिला कारागार राजसमंद से अभियुक्त रोहित यादव पिता जगदीश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी खरताणा थाना फतेहनगर जिला उदयपुर, एव राजकीय संप्रेषण एवं किशोरगृह राजसमंद से दो विधि से संघर्षरथ बालकों को जरिए प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर बाद अनुसंधान अभियुक्त को एम जे एम न्यायालय में पेश कर उपकारागृह कपासन में जैसी कराया गया तथा हर दोनों विधि से संघर्षरत बालको को बाल संरक्षण गृह चित्तौड़गढ़ में जमा कराया गया। उक्त अभियुक्त व विधि से संघर्षरत बालको ने थाना रेलमगरा पर पूछ ताछ के दौरान राजसमंद, फतेहनगर , चित्तौड़गढ़ में मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातो को अंजाम देना स्वीकार कर किया है।