Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-युवाओं ने गांव गांव जाकर सरकारी योजनाओं के लिए किया प्रचार प्रसार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चितौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत जिले के ब्लॉक चित्तौड़गढ़, भदेसर, निंबाहेड़ा, भैंसरोड़गढ़, बैंगु, डूगला, बड़ीसादड़ी, भूपालसागर, राशमी एवं गंगरार में व्यतिगत सम्पर्क एवं सुविधा अभियान पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय अभियान के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक से टीम सदस्यो द्वारा जन संपर्क कर केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। अभियान के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता, वृद्धजन पेंशन योजना, एकल नारी पेंशन योजना, दिव्यांजन पेंशन योजना का प्रचार प्रसार किया गया साथ ही आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रधानमन्त्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के बारे में अवगत कराया गया और इन योजनाओं में आवेदन, पात्रता, और सरकार द्वारा लाभ कैसे प्राप्त हो सकता है कि विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत के बैंक संबंधी जानकारी, डिजिटल लेन देन में सतर्कता, आदि की जानकारी युवाओं को प्रदान कर बैंक मित्र बनने हेतू प्रेरित किया।

Don`t copy text!