डुंगला-लक्ष्मीपुरा टोल नाके पर स्थित बंधारी माता मंदिर से अज्ञात चोर भंडार का ताला तोड़ राशि चुरा ले गए।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।लक्ष्मीपुरा टोल नाके पर स्थित बंधारी माता मंदिर से अज्ञात चोर भंडार का ताला तोड़ राशि चुरा ले गए जानकारी में लक्ष्मीपुरा के मांगीलाल गाड़ी द्वारा बताया गया की लक्ष्मीपुरा (मोरवन) टोल नाके के पास में बन्धारी माताजी का मंदिर है। दिनांक 31 जनवरी 22 को रात्रि में मंदिर में कोई अज्ञात चोर मंदिर का दान पात्र / भंडार का ताला तोड़ कर उसमें से नगद राशि चुरा ले गए। उनके द्वारा बताया कि भंडार खोले हुए करीब 20 माह हो चुके है। उसमें करीब 1,50,000 / रुपये की नगदी लगभग ऐसा अनुमान है । जो अज्ञात चोर चुरा ले गए। मंगलवार प्रातः मंदिर में किसन लाल बंजारा अगरबत्ती करने गया, तो भंडार का ताला टुटा हुआ था। तो किसन लाल ने मांगीलाल गाडरी टोल नाके वाले को फोन किया तो ग्राम के मांगीलाल पिता डालु गाडरी , हरिराम पिता धना गाडरी , कालु पिता भेरा गाडरी , गंगाराम पिता खुमाण सालवी निवासी लक्ष्मीपुरा , सभी मंदिर पर गए देखा तो भंडार का ताला टूटा हुआ था। तथा उसमें से नगदी चोरी होने का पता चला। जिसको लेकर मंगलवाड़ थाने पर 01 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर मंगलवाड थाना द्वारा मोके का दौरा करते हुए मौका मुआयना किया गया तथा जल्द ही चोरी का पर्दाफाश करने की बात कही।