Invalid slider ID or alias.

भदेसर-उपखंड अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनियाणा का आकस्मिक निरीक्षण किया सोनियाना।

 

वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
भदेसर।उपखण्ड अधिकारी अंजु शर्मा ने गांव सोनियाणा के राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बालको के पढाई का स्तर कमजोर होने पर प्रधानाचार्य को जम कर लताड लगाई।
मंगलवार दोपहर भदेसर उपखण्ड अधिकारी अंजु शर्मा सोनियाना के राजकीय विद्यालय पहुॅची जहा कक्षा 12 के बालको को सामान्य अंग्रेजी व राजनीती विज्ञान के बालको को प्रश्न पुछे बालक उपखण्ड अधिकारी के प्रश्नो के उत्तर नही दे सके वही शीतयुद्व किसे कहते है कौन कौन सी पुस्तक चलती है ये भी बालक नही बता सके। जिस पर कक्षा में ही उपखण्ड अधिकारी ने संस्था प्रधान को बुला कर जम कर लताड लगाई। इसके बाद उन्होने अध्यापक देनिक डायरी, रोकड, पुस्तक वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया वही बच्चो को दी जाने वाली गोलियो के बारे में भी पुछताछ की। कक्षा 10 में छात्र छात्राओ की उपस्थिती कम होने पर प्रधानाचार्य को निर्देश दिये की बोर्ड की परीक्षा पास में है ओर आपके विधालय के बालक नही आ रहे है। ऐसे में परिणाम की क्या अपेक्षा की जा सकती है। एसएमसी की बैठक समय पर समय पर नही होने को लेकर भी अधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने कक्षाओ में जा कर बालको का स्तर जांचा बालक के कमजोर होने पर एसडीएम शर्मा ने संस्था प्रधान नानग राम कोली को शैक्षणिक स्तर में आवश्यक सुधार लाने की बात ही। इसके बाद विधालय भवन का भी निरीक्षण किया जहां साफसफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया । दो माह में कैसे भी कर के बालको के शैक्षिक स्तर में सुधार करने के निर्देश दिये।

Don`t copy text!