वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत कार्यरत फतेह सिंह, आशा सुपरवाईजर की मृत्यु उपरान्त परिवार को चिकित्सा विभाग के सहयोग से आर्थिक सहायता स्वरूप ’परिवार के भरण पोषण एंव बच्चो की शिक्षा हेतु 8 लाख की राशि की एफडी डॉ रामकेश गुर्जर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ एंव सगंठन के पदाधिकारीयो के द्वारा सुपुर्द की।
ज्ञात रहे कि विभाग में फतेहराम मीणा निवासी करौली सविंदा पर खण्ड चित्तौडगढ अधिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर पर आशा सुपरवाईजर पद पर कार्यरत थे। दिनांक 22 नवम्बर 2021 को ग्राम बल्दरखा पर प्रातः 05.00 बजे बाइक के आगे अचानक गाय के आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से सिर पर चोट लगने से असामयिक निधन हो गया था। मीणा विगत 11 साल से अल्प मानदेय पर संविदा पर कार्य कर रहे थे।
निधन से परिवार में छोटे बच्चो व परिवारजनों पर जीवन यापन का गंभीर संकट आ गया साथ ही राज्य सरकार की तरफ से संविदा कार्मिको के आकस्मिक एंव दुर्घटना ग्रस्त होने पर कोई परिवार के लिये कोई आर्थिक सहायता एंव अनुकम्पात्मक नियुक्ति का कोई प्रावधान नही होने से विकट दुख की घड़ी में राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ ने नैतिक जिम्मेंवारी का निर्वहन करते हुए परिवार की आर्थिक सहयोग का बीडा उठाते हुए चित्तौडगढ जिले के विभागिय अधिकारी/कार्मिको एंव सम्पूर्ण राजस्थान एनएचएम के संविदा कार्मिको द्वारा 08 लाख की राशि एकत्रित कर शोक सन्तप्त परिवार को एफडी प्रदान कर आर्थिक सम्बल प्रदान किया।
राहुल जैन, जिला अध्यक्ष, राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ चित्तौडगढ ने राज्य सरकार से अपील की है कि संविदा कार्मिको की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को अनुकम्पात्मक नियुक्ति तथा एकमुश्त आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु कार्मिको दी जावे ताकि परिवार को जीवनयापन में आर्थिक संकट का सामना नही करना पडे।
इस मौके पर विनायक मेहता, डीपीएम-एनएचएम, देवीलाल डीएसी, डॉ हरिशंकर खेडिया, बीसीएमओ चित्तौडगढ, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, डाटा प्रंबधक, राजाराम, बीपीएम महेन्द्र बोहरा, राकेश शर्मा लेखाकार एंव जितेन्द्र बीएचएस उपस्थित रहे।